Dr KK Aggarwal
New Delhi, June 26, 2019 :
healthysoch:
मरने के बाद मरीज का करा दिया एक्सरे,11 डॉक्टरों को नोटिस:
मेडिकल अस्पताल में भर्ती एक मरीज की हालत में सुधार आने के बाद अचानक दम तोड़ जाने पर मौतके कारण जानने के लिए लाश का एक्सरे कराना ईएमओ और 10 डॉक्टरों को भारी पड़ गया। मामला जब प्रिंसिपल के संज्ञान में आया तो उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुएसभी डाक्टरों से जवाब तलब करते हुए नोटिस जारी कर दिया। अभी तक किसी भी डाक्टर ने जवाब नहीं दिया है। डाक्टरों को नोटिस जारी होने के बाद मेडिकल मेंखलबली मची है। मेडिकल के आला अधिकारी डाक्टरों का जवाब आने के बाद इस मामले में बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में हैं।
In Merrut, UP, a patient with multiple injuries died suddenly. To find the cause the resident doctors did post death X rays.
I think this should be appreciated and not condemned. Sudden death should be investigated. Post mortem may not show what X Rays can show. Also, X Rays would tell cause of death much earlier than the post mortem report.
I personally feel all cased od disputed death, sudden unexpected deaths should be explored for virtual autopsy including X ray, CT and MRI.
Good things are always criticised.